नैनीताल: कैंची धाम व रामगढ़ में बादल फटा , मार्ग अवरुद्ध- देखें वीडियो
नैनीताल। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम नीम करोरी महाराज के मंदिर के निकट बादल फटने की घटना सामने आ रही है। बताया गया कि मंदिर के नजदीक कहीं पर भारी बारिश के बीच बादल फटने की घटना हुई जिसके कुछ देर में ही मंदिर से लगकर गुजरने वाली नदी में भारी पानी व मलबा आ गया। नैनीताल जनपद अंतर्गत प्रसिद्ध कैंची धाम में भारी बारिश व ओलावृष्टि के साथ बादल फटने की घटना से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक बादल फटने से भारी मात्रा में मलबा मंदिर परिसर में आ गया है तथा मलबे के चलते कैंची धाम मंदिर के पास ही स्थित साईं मंदिर को भी नुकसान हुआ है।
सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है ,इधर मल्ला रामगढ़ में भी बादल फटने का समाचार मिला है भारी बारिश के चलते तल्ला रामगढ़ मुक्तेश्वर मार्ग मलबा आने से बंद हो गया है। अंधेरा होने के चलते बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का पूरा पता नहीं चल पा रहा है फिलहाल किसी जनहानी की सूचना नहीं है विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
बता दें कि बाबा नीब करौरी के कैंची धाम आश्रम के पास कुछ देर पहले बादल फटने की घटना से सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल आज ही बाबा नीब करौरी के आश्रम में बाबा के जन्म दिन के अवसर पर होने वाले वार्षिक महा भंडारे को इस वर्ष भी निरस्त करने की सूचना जारी की गई थी और संयोग से शाम को ही परिसर में बादल फटने की दैवीय घटना हो गई।
इसे भी पढ़िए—
कैंची धाम ट्रस्ट ने लिया फैसला इस साल नहीं होगा वार्षिक मेले का आयोजन
नैनीताल । प्रदेश में जिस तरीके से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है उसको देखते हुए तमाम धार्मिक आयोजन स्थगित हैं साथ ही सरकार की गाइड लाइन में भी इसका आयोजन नहीं हो सकता है वही अब धार्मिक आयोजनों से जुड़े ट्रस्ट भी समझदारी का परिचय दे रहे हैं ।
कोरोना फैलने के संभावित खतरे को देखते हुए कैंची धाम ट्रस्ट ने नीम करौली बाबा के धाम में होने वाले वार्षिक मेले के आयोजन से इनकार कर दिया है। कैंची धाम में देश विदेश से हर साल लाखों लोग हिस्सा लेने आते हैं। 13 अप्रैल को जब से मेले की इजाजत देने के संबंध में प्रशासन के फैसले के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था हालात के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।
अब जबकि कोरोना के हालात पिछले साल से भी ज्यादा खराब हो गए हैं तो प्रशासन ने लगातार दूसरे साल कैंची मेले को आयोजित न करने की सलाह दी है।
कैंची धाम नीम करौली बाबा धाम में हर साल 15 जून में लगने वाले मेले पर इस बार भी संकट के बादल मंडरा गए हैं। नैनीताल जिले के भवाली नगर के करीब स्थित नीम करौली बाबा के कैंची धाम में पिछले साल मेला नहीं लग पाया था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें