नैनीताल-कुमाऊं कमिश्नर,डीएम ने दीं होली की शुभकामनाएं
कुमाऊं कमिश्नर ने समस्त प्रदेश वासियों को दी होली की शुभकामनाएं
नैनीताल। रंगों व उमंगों के पर्व होली के अवसर पर आयुक्त कुमायूॅ मण्डल एवं सचिव मुख्यमंत्री राजीव रौतेला ने मण्डल वासियों एवं प्रदेश वासियों को शुभकामनायें दी हैं। शुभाकमना संदेश में श्री रौतेला ने कहा है कि रंगों का यह त्यौहार आपसी प्रेम एवं सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में बुराईयों का त्याग कर अच्छाईयों को अपनाना चाहिये और एक बढ़िया नागरिक बनकर राष्ट्र एवं समाज की सेवा में आगे आना चाहियें। उन्होंने कहा कि हमें होली के पर्व पर रासायनिक रंगों के स्थान पर हर्बल रंगों के अलावा टेसू के फूलों के रंगों का प्रयोग करना चाहिये। श्री रौतेला ने कहा कि पानी की बचत के लिये जरूरी है कि हम पानी वाले रंगों के स्थान पर गुलाल व अबीर जैसे सूखे रंगों का प्रयोग करें।
होली के पावन पर्व पर उप पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊॅ जोन जगत राम जोशी तथा अपर आयुक्त संजय खेतवाल ने भी मण्डल वासियों को शुभकामनायें दी।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने समस्त जनपद वासियों को दी होली पर्व की शुभकामनाएं

नैनीताल । हर्ष उल्लास एवं रंगों के त्यौहार के मौके पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने जनपद वासियों को शुभकामनायें दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा है कि रंगो का त्यौहार हमें आपसी भाई चारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हमें हिरणाकश्यप की दुष्ट मानसिकता को त्यागते हुये भक्त प्रहलाद के संमार्ग एवं मानवता वाद को अपनाकर देश व समाज की सेवा में आगे आना चाहिये। उन्होंने कहा कि रंगो के इस त्यौहार में अनावश्यक तौर पर किसी के साथ जोर जबरदस्ती ना करें। पेंट एवं रसायनिक रंगों के प्रयोग से बचें। साथ ही घरों में प्राथमिक चिकित्सा के सभी इंतजाम बनाकर रखें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
श्री बंसल ने अपील करते हुये कहा है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार प्रतिबंधित क्षेत्रों यथा न्यायालय परिसरों, धार्मिक स्थलों, चिकित्सालयों के आस-पास होली की रंगबाजी एवं हुडदंग न किया जाये। होली के पावन पर्व पर ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जनपद की कानून व्यवस्था प्रभावित होती हो। श्री बंसल ने जनपद के सभी खाद्य अधिकारियों एव उप जिलाधिकारियों को आदेशित किया है कि वे खाद्य सामग्री यथा मिठाई, मावा, पेय पदार्थो की सैम्पलिंग का कार्य करें मिलावट करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि हम सब होली का पर्व मिलजुल कर मनायें।
जनपद वासियों को होली की शुभकामना देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने अपील की है कि होली के इस पावन पर्व को सभी आपस में मिलजुल कर मनायें। त्यौहार की आड़ में धार्मिक एवं साम्प्रदायिकता भड़काने वाला कोई काम न करें। हम सभी को इस त्यौहार को आपसी प्रेम एवं सद्भाव से मनाना चाहिये। उन्होंने बताया कि जनपद में व्यापक मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न होने पाये।
होली के पर्व पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी केलाश टोलिया, एसएस जंगपांगी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी ने भी होली की शुभकामनायें दी हैं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें