नैनीताल: कालाबाजारी रोकने एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
दवाइयों की कालाबाजारी रोकने एवं जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 05946221538
हल्द्वानी। उत्तराखंड की नैनीताल जनपद पुलिस ने कोरोना महामारी के दौरान लोगों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए हेल्पलाइन नंबर 05946221538 जारी किया गया है ।
उक्त नंबर पर यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा कालाबाजारी, ओवर रेटिंग, एंबुलेंस के ओवर रेट से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है तो आप तत्काल उपरोक्त जारी हेल्प लाइन नंबर पर सूचना उपलब्ध करा सकते हैं, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
इसके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को इस कोरोना महामारी काल के दौरान दवाइयां, भोजन, ऑक्सीजन ,प्लाज्मा आदि की आवश्यकता होने पर भी आप जनपद नैनीताल पुलिस के उपरोक्त जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर आवश्यकता का सामान को प्राप्त कर सकते हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें