“नशा मुक्त बागेश्वर” अभियान में बड़ी सफलता , 12 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार
बागेश्वर पुलिस ने 11 किलो 587 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार किए
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्त बागेश्वर अभियान को एक और सबसे बड़ी सफलता। 12 किलो चरस के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार। इनोवा कार सीज। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के उत्साहवर्धन के लिए ₹1000 नगद पुरस्कार की घोषणा।
नशा मुक्त बागेश्वर अभियान को बड़ी सफलता मिली मंगलवार को कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान संदेह होने पर इनोवा कार संख्या यूके07 एजी-8604 को जांच के लिए रोका।
निरीक्षण करने पर कार में दो लोगों पूरन चंद्र पोखरियाल पुत्र नंदा दत्त पोखरियाल ग्राम लोदीगांव पौड़ी गढ़वाल उम्र 33 वर्ष के पास से 6 किलो 257 ग्राम चरस तथा प्रदीप रावत निवासी बांगखाल, रांझावाला, देहरादून उम्र 36 वर्ष के पास से 5 किलो 330 ग्राम चरस बरामद की। पकड़ी गई कुल 11 किलो 587 ग्राम चरस की कीमत करीब 12 लाख रुपया आंकी जा रही है।
पुलिस ने दोनों नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। तथा इनोवा कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गांव से सस्ते दामों में चरस खरीदकर शहरी क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचते हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से नशा मुक्त बागेश्वर अभियान सफलता की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा आम जनता के सहयोग से ही नशे को पूरी तरह जड़ से उखाड़ा जा सकता है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भुवन चंद्र जोशी ,कांस्टेबल मनोज देवड़ी ,प्रेम राम , केदार सिंह , भूवनचंद्र आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें