धूमधाम से मनाया विभु जी महाराज का जन्मोत्सव, भव्य शोभायात्रा व भंडारे का आयोजन

हल्द्वानी (नैनीताल)। सद्गुरुदेव सतपाल जी महाराज के सुपुत्र विभु जी महाराज जी का जन्मोत्सव यहां हरिनगर कुसुम खेड़ा स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम में धूमधाम से मनाया गया। आज सुबह 7:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकली जो करीब 8 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस आश्रम पहुंची इस दौरान शोभायात्रा में सद्भावना का संदेश देते हुए भाईचारा कायम करने की अपील की गई शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति रस व देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति कर रहे थे जगह-जगह लोगों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
बाद में आयोजित सत्संग प्रवचन में मानव उत्थान सेवा समिति के कुमाऊ प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद ने कहा कि विभु जी महाराज का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से श्रद्धालुओं द्वारा मनाया जाता है उन्होंने कहा कि महापुरुषों का “धरा धाम में अवतरण तमाम प्रकार के विपत्तियों से छुटकारा दिलाने के लिए होता है उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति श्रद्धा भक्ति के पुष्प गुरु के चरणों में अर्पित करता है वह सदैव सुखी रहता है ।
इस दौरान बरेली उत्तर प्रदेश से आई महात्मा अंकिता बाई ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए पावन दिन है और आज हम सब लोग विभु जी का जन्म उत्सव मना रहे हैं यह निश्चित रूप से हम सभी के लिए बहुत बड़े सौभाग्य की बात है कि हमें ऐसे संत महापुरुषों का सानिध्य प्राप्त हुआ है जो इस देश में ही नहीं बल्कि दुनिया के विभिन्न देशों में श्रद्धा के साथ पूजे जाते हैं।
महात्मा लीलावतीबाई प्रचारिका बाई और स्नेहा बाई ने भी इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए सभी के दीर्घ जीवी एवं मंगलमय जीवन की कामना की। बाद में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया ।
इस दौरान संजय पांडे ,ज्वाला दत्त पाठक ,भुवन भट्ट ,राधे राम , किशन चंद्र उप्रेती ,गंगा सिंह , धर्मशक्तु दीक्षित ,विकास , रोहित , चंद्रेश , चंपा गोस्वामी ,रेखा बिष्ट , किरण ,दिव्या ,पूजा ,सुनील चौहान ,टीकाराम ,कुंवर सिंह रौतेला ,मोहन चंद्र जोशी समेत अनेकों श्रद्धालु मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें