देहरादून- सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए बनी क्यूआरटी
सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए बनी क्यूआरटी
मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव पराग मधुकर धकाते बने प्रभारी
देहरादून। राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस तक पंहुचाने में आ रही कठिनाइयों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री त्वरित कार्यवाही टीम(क्यू0आर0टी0) का गठन मुख्यमंत्री के विशेष सचिव डॉ पराग मधुकर धकाते की निगरानी में किया गया है। इन समस्याओं के निराकरण आदि संबंधित सूचना से मुख्यमंत्री को अभिलाषा सेमवाल द्वारा अवगत कराया जाएगा।
इस त्वरित कार्रवाई टीम द्वारा विकासखण्ड स्तर पर पर प्रति सप्ताह न्याय पंचायत /ग्राम पंचायत स्तर पर दो बहुद्देशीय शिविरों का आयेाजन किया जाएगा, जिसमें विकासखण्ड एवं तहसील स्तर के सक्षम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रति सप्ताह विकासखण्डवार निर्धारित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए मौके पर ही जनसाधारण की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यदि किन्ही समस्याओं के समाधान में अतिरिक्त समय की आवश्यकता प्रतीत होती हो तो न्यूनतम अवधि का उल्लेख किया जाए एवं दी गयी अवधि के भीतर समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
विकासखण्ड चकराता ग्राम पंचायत कोटा कवानू पंचायत घर में 02 दिसम्बर, कुराडखनाड सिचाड पंचायतघर में 05 दिसम्बर, विकासखण्ड कालसी ग्रामं पंचायत कोटी इन्टर कालेज प्रांगण में 02 दिसम्बर तथा धनपऊ जन मिलन केन्द्र में 05 दिसम्बर, विकासखण्ड विकासनगर ग्राम पंचायत तिमली राजकीय प्राईमरी विद्यालय में 02 दिसम्बर तथा सभावाला पंचायघर में 05 दिसम्बर, विकासखण्ड सहसपुर के ग्राम पंचायत नौंगाव के पंचायतघर में 02 दिसम्बर तथा भगवन्तपुर वैडिंग प्वांईट में 05 दिसम्बर, विकासखण्ड रायपुर के ग्राम पंचायत द्वारा पंचायतघर में 02 दिसम्बर तथा कोटीमयचक पंचायतघर में 05 दिसम्बर, विकासखण्ड डोईवाला में ग्राम पंचायत श्यामपुर पंचायतघर में 02 दिसम्बर तथा दुधली पंचायतघर में 05 दिसम्बर को बहुद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उक्त शिविरों के नियमित फाॅलोअप व रिर्पोटिंग के लिए विकासखण्डवार नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जिसमें विकासखण्ड चकराता हेतु संदीप कुमार वर्मा, प्राचार्य ई0टी0सी0 शंकरपुर देहरादून, कालसी हेतु जितेन्द्र कुमार डी0पी0आर0ओ0 देहरादून, विकासनगर हेतु विनोद यादव, वरिष्ठ मत्स्य निरीक्षक, सहसपुर हेतु अनुराग मिश्र सहायक निदेशक डेरी, रायपुर हेतु श्रीमती मीनाक्षी जोशी मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून तथा विकासखण्ड डोईवाला हेतु विजय देवराड़ी मुख्य कृषि अधिकारी देहरादून को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें