देहरादून: राज्य में तीन दिन सरकारी दफ्तर बंद, पढ़िए बैंकों के समय में भी परिवर्तन
देहरादून। प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय ने की प्रेसवार्ता। उन्होंने बताया कल से तीन दिनों के लिए यानि 25 अप्रैल तक आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगें
इस दौरान सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा।
प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि जल्द ही 1500 ऑक्सीजन बेड तैयार किए जाएंगे और प्राइवेट अस्पतालों में 70 फ़ीसदी बेड कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के लिए रिजर्व रहेंगे। फिलहाल कल से उत्तराखंड में 3 दिन के लिए सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा।

प्रदेश में बैंकों का समय परिवर्तन करते हुए घटाया गया है। कोरोना की बढ़ते कहर के मद्देनजर एहयाती कदम उठाए जा रहे हैं। उत्तराखंड में सभी बैंको के समय में परिवर्तन किया गया है। अब सभी बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे खुले रहेंगे। जबकि बैंक अपने बैंक सम्बन्धी सभी कार्य 04 बजे ख़त्म कर बैंक क्लोज करेंगे। राज्य स्तरीय बैंक समिति ने उत्तराखण्ड द्वारा राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें