देहरादून- ब्यूटी पार्लर की आड़ में नशे का कारोबार ,पति-पत्नी गिरफ्तार
देहरादून-जनपद में नशे के खात्मे के लिए चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन सत्य को बड़ी सफलता मिली, पटेल नगर पुलिस ने ब्यूटी पार्लर की आड़ में नशे के काले कारोबार का भंडाफोड़ कर 50 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ दंपति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीआईजी अरुण मोहन जोशी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन सत्य के तहत पुलिस
ने चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध अवस्था में आ रही कार को रोका तलाशी के दौरान कार से पुलिस ने 50.22 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शबनम और सरफराज बताया तथा बताया कि वह मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं तथा यहां किराए का मकान लेकर ब्यूटी पार्लर चलाते है।
बताया जा रहा है पकड़े गए दंपति ने लॉकडाउन उपरांत ब्यूटी पार्लर की आड़ में नशे का कारोबार शुरू किया लेकिन आखिरकार पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें