देहरादून: फांसी के फंदे पर झूला इंजीनियरिंग का छात्र
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग का था रहने वाला , तफ्तीश में जुटी पुलिस
देहरादून: इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली छात्र पिथौरागढ़ का निवासी था, वहां किराए के मकान पर रहता था घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पिथौरागढ़ निवासी मैकेनिकल इंजीनियर के छात्र ने देहरादून में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र देहरादून में मैकेनिकल ऑटोमोबाइल का छात्र था।
पिथौरागढ़ के अरोडी बेरीनाग निवासी हयात सिंह का 23 वर्षीय पुत्र दीपक सिंह देहरादून के अल्पाइन कॉलेज में मैकेनिकल ऑटोमोबाइल में तृतीय वर्ष का छात्र था। बुधवार की सुबह करीब 9:30 बजे उसने प्रेमनगर स्थित किराए के कमरे में अपने बेड के नीचे से पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।
पता लगने पर आनन-फानन में मकान मालिक हर्ष वीर सिंह मेहता द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गया। मकान मालिक समेत आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आवश्यक साक्ष्यों को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें