देहरादून: प्रदेश में सिनेमाघरों को लेकर गाइडलाइन जारी, पढ़िए दिशा-निर्देश
राज्य में अब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर , कोविड-19 के नियमों का करना होगा पालन
देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर राज्य सरकार ने प्रदेश के सिनेमाघरों को लेकर s.o.p. जारी की केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश को देखते हुए की गई s.o.p. जारी ।
किसी भी कंटेनमेंट जोन में फिल्मों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा राज्य सरकारें कुछ अतिरिक्त सावधानियां बरत सकती हैं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए s.o.p. में साफ कहा गया है कि सिनेमा हॉल के बाहर 6 फीट की दूरी होनी चाहिए फेस मास्क अनिवार्य होना चाहिए हैंड सैनिटाइजर होना जरूरी होगा।
सिनेमा हॉल के आसपास थूकना पूरी तरीके से प्रतिबंधित होगा छींकने जैसी स्थिति मैं ध्यान देने की जरूरत होगी सिनेमा हॉल के एंट्री और एग्जिट में थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था होनी जरूरी होगी सिनेमा हॉल के अंदर जाने से पहले क्यूमारकर बनाने जरूरी होंगे साथ ही और मैं जाने से पहले लाइन लगाने जरूरी होगी के अलावा भी कई आदेश जारी किए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें