देहरादून-डीजीपी ने कोरोना काल में पुलिस कर्मियों के कार्यों की सराहना , दिए गए निर्देश
देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जनपद प्रभारियों , सेनानायकों एवं सर्किल प्रभारियों को कोरोना काल में enforcement का level बढ़ाने और आगामी त्योहारों दशहरा , दुर्गा पूजा , बारावफात ,बाल्मीकि जयंती ,पिरान कलियर व पूर्णागिरि मेले के विषय में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
डीजीपी अनिल रतूड़ी ने कोविड-19 में अभी तक सरहानीय कार्य करने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कर्तव्यपालन में हमारे 1519 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हुए, जिनमें 1381 स्वस्थ हो गए हैं और 1243 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं। इस लड़ाई में हमारे दो पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं। वर्तमान में अनलॉक के दौरान अभी कोविड-19 की स्थिति यथावत बनी हुई है इस चुनौती के दृष्टिगत हमें इसके बचाव हेतु सभी प्रकार की सावधानियों को जीवन में शामिल करना है।
महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने समस्त जनपद प्रभारियों को महिलाओं के विरूद्ध अपराधों को लेकर संवेदनशील रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के विरूद्ध अपराधों का तुरंत पंजीकरण कर कार्यवाही की जाए। जिससे पीड़ित को रिलीफ मिल सके ।बलात्कार से संबंधित शिकायत यदि दूसरे क्षेत्र की भी हो तो भी एफआईआर अवश्य लिखी जाए, चाहे जीरो नम्बर की ही हो।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक पीएम वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ/अपराध एवं कानून व्यवस्था रिधिम अग्रवाल और सेनानायक एसडीआरएफ तृप्ती भट्ट सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
:-वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान निम्न बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए
कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मास्क न पहनने एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध यथासम्भव enforcement का level बढ़ायें। साथ ही अधिनस्थों को व्यवहार में शालीनता और अनुशासन बनाए रखने को निर्देशित करें।
आगामी त्योहारों दशहरा, दुर्गा पूजा, बारह बफात, वाल्मीकि जयंति तथा पिरान कलियर व पूर्णागिरि मेला के दृष्टिगत कप्तानों को जिलाधिकारी से सम्नवय बनाने के साथ ही आयोजक समितियों एवं धर्मगुरुओं से भी वार्ता कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई हेतु 8 अक्टूबर से जन आन्दोलन की शुरूआत की है। इस आंदोलन से हम सभी ने दिल से जुड़ना है और कोरोना के अनुसार व्यवहार करना है। इस आंदोलन को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार बढ़ाने हेतु भी समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें