देहरादून- डीआईजी ने किए कई इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टरों के तबादले
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा निम्नलिखित निरीक्षक/उप निरीक्षक नागरिक पुलिस को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित /नियुक्त किया गया है:-
1 निरीक्षक बी0एल0 भारती थाना कोतवाली नगर से एस0आई0एस0 शाखा,पुलिस कार्यालय, देहरादून।
2 निरीक्षक पंकज देवरानी थाना डालनवला से एस0आई0एस0 शाखा पुलिस कार्यालय, देहरादून।
3 उपनिरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक से व0उ0नि0, थाना/कोतवाली नगर
4 उपनिरीक्षक राहुल कापड़ी थाना/कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चैक
5 उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल कार्यालय पुलिस अधीक्षक, नगर से व0उ0नि0, थाना डालनवाला
6 उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी थाना डोईवाला से चौकी प्रभारी लालतप्पड़, थाना डोईवाला
7 उपनिरीक्षक आलोक कन्नोजी गौड़ थाना सेलाकुई से व0उ0नि0, थाना सेलाकुई
8 उपनिरीक्षक शिवराम थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी विधौली, प्रेमनगर
9 उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा व0उ0नि0 थाना विकासनगर से व0उ0नि0, थाना रायवाला।
10 उपनिरीक्षक कुलवन्त पुलिस लाईन से देहरादून व0उ0नि0 थाना विकासनगर
11 उपनिरीक्षक पंकज कुमार थाना सेलाकुई चौकी से प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर
12 उपनिरीक्षक प्रमोद खुगशाल चौकी प्रभारी कुल्हाल,से विकासनगर थाना कोतवाली, नगर
13 उपनिरीक्षक प्रवेश रावत थाना कोतवाली, नगर से थाना सेलाकुई
14 उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी धर्मावाला, सहसपुर चौकी से प्रभारी बाजार, विकासनगर
15 उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी चौकी प्रभारी बाजार, विकासनगर से प्रभारी धर्मावाला, सहसपुर
16 महिला उपनिरीक्षक शालू धारीवाल थाना कालसी (सम्बद्ध) से थाना पटेलनगर
17 महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल थाना ऋषिकेश से थाना रानीपोखरी
18 महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल थाना क्लेमेन्टाउन से थाना रायपुर
19 उपनिरीक्षक वि0श्रे0 महेश पाल सिंह पुलिस लाईन से, देहरादून थाना क्लेमेन्टाउन
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें