देहरादून: गैंगरेप-हत्या के फरार आरोपी को दून पुलिस ने पंजाब में दबोचा
दून पुलिस ने गैंगरेप और हत्या के फरार इनामी आरोपी को पंजाब में किया गिरफ्तार ,सन 2017 से चल रहा था फरार
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
मसूरी क्षेत्र में गैंगरेप के बाद हत्या की घटना को अंजाम देने वाले इनामी फरार आरोपित को पुलिस ने पंजाब के सोनाली राजपुरा इलाके से गिरफ्तार किया है आरोपी और उसके साथियों द्वारा 2017 में एक महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पुलिस ने इस फरार आरोपी पर पांच हजार का इनाम रखा था जिसे आज पुलिस ने वांछित अपराधियों को पकड़ने के चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष: 2017 में एक महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या करने की घटना को अजांम दिया गया था। उक्त अभियोग में पूर्व में पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा शेष 04 अभियुक्त क्रमश: 01: नन्दू पण्डित 02: ढगा मण्डल 03: जयकरन भगत तथा 04: सुरेन्द्र साहनी सभी निवासीगण जनपद सीतामणी बिहार घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहे थे। जिन पर पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक द्वारा प्रत्येक अभियुक्त पर 5000-5000 रूपये ईनाम की घोषणा की गयी थी।
उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा लगातार सुरागरसी/पतारसी की जा रही थी तथा अभियुक्तों के उत्तर प्रदेश तथा बिहार में छिपने के सम्भावित स्थलों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। इसी बीच एसओजी प्रभारी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त अभियुक्तों में से एक अभियुक्त नंदू पण्डित पुत्र सोबरन पण्डित निवासी डुमरीकला थाना मेजरगंज, जिला सीतामढी, बिहार वर्तमान में पंजाब में पटियाला क्षेत्र में छिपकर रह रहा है।जिस पर उच्चाधिकारियो को अवगत कराते हुए क्षेत्राधिकारी, मसूरी के निर्देशन में पुलिस/एसओजी की टीम को ईनामी अपराधी की गिरफ्तारी हेतु पंजाब रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा पंजाब में स्थानीय सूत्रों के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में गोपनीय रूप से जानकारी एकत्रित करते हुए सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी गयी। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अभियुक्त सनोली (राजपुरा) में अपने किसी परिचित से मिलने आने वाला है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को दिनांक: दस जनवरी को सनोली (राजपुरा), पंजाब से गिरफ्तार किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें