देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इन मांगो को लेकर दिया सांकेतिक धरना
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित धरनें में कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में सांकेतिक धरने में भागीदारी की। उन्होंने प्रदेश सरकार से कोरोना महामारी में लागू कोविड कर्फ्यू के दौरान बिजली-पानी बिल व हाउस टैक्स की माफी तथा टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम, बस, ट्रक, मैजिक, होटल, पर्यटन उद्योग, रेस्टोरेंट व व्यापारी वर्ग को टैक्स में राहत प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सूबे की लचर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ टीकाकरण के वायदे को पूरा करे।
पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन से सबसे अधिक प्रदेश का गरीब मजदूर वर्ग व पर्यटन व्यवसायी प्रभावित हुए हैं जिनकी रोजी-रोटी इन पर आधारित है। उन्होनें कहा प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय रिवर राफटिंग, होटल व्यवसाय, गेस्ट हाउस तथा पर्वतीय मार्गों एवं यात्रा मार्गों पर चलने वाले वाहन जीप, मैक्स लोगों के रोजगार के एकमात्र साधन हैं जो पूरी तरह बन्द पड़े हैं। अतः पर्यटन से जुड़े इन व्यवसायियों छूट प्रदान की जाय।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष लाल चंद नें कहा लॉकडाउन के चलते कई परिवार बेरोजगार हो चुके हैं तथा उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे समय में लोगों द्वारा बिजली, पानी के बिल जमा करना भी संभव नहीं हो पा । रहा है। अतः लोेगों के बिजली, पानी के बिल पूरी तरह मॉफ किये जाय।
लाकडाउन के कारण आवागमन बन्द होने की स्थिति में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी
के बचाव हेतु सैनेटाइजर छिडकाव की व्यवस्था तथा आवश्यक सामग्री यथा सैनेटाइजर, मास्क, खाद्यान्न एवं अन्य सुविधायें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। अतः ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से छिडकाव करवाये जाने एवं ग्रामीणों को सैनेटाइजर, मास्क, खाद्यान्न वितरण की समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित कराई जाय।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, सूरत सिंह नेगी, अकिल अहमद, अर्जुन सोनकर उर्मिला थापा, दीप बोहरा, मुकेष सोनकर, सुनिल कुमार बांगा, मोहित नेगी, षषी गुसांई, पंकज क्षेत्री, भारत नवानी अनिल नेगी, भरत षर्मा, पुनित सिंह, हेमंत आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें