देहरादून- वाहन स्वामियों के लिए खुशखबरी, इतने माह का टैक्स हुआ माफ
देहरादून। उत्तराखंड के व्यवसायिक वाहन स्वामियों के लिए राहत भरी खबर , सरकार ने टैक्स माफ करने का आदेश किया जाए , बस ,ट्रक ,टैक्सी-मैक्सी सिटी बस ,रिक्शा ,विक्रम ,ऑटो आदि के टैक्स माफी का जीओ जारी।
उत्तराखंड में कमर्शियल बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, सिटी बस, आंटो-रिक्शा और विक्रम का टैक्स माफ करने का आदेश जारी हो गया है। इससे करीब डेढ़ लाख कामर्शियल वाहन स्वामी लाभान्वित होंगे। कोरोना के कारण ठप पड़े परिवहन व्यवसाय को देखते हुए सरकार ने कामर्शियल वाहनों का अप्रैल से 30 जून तक टैक्स माफ किया था। बाद में इसे बढ़ाकर 30 सिंतबर तक कर दिया था। लेकिन, अभी तक इसका जीओ जारी नहीं होने से वाहन स्वामी उहाफोह की स्थिति में थे।
बुधवार को परिवहन सचिव शैलेश बगोली ने टैक्स माफी का आदेश जारी कर दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें