देहरादून: एक दर्जन स्प्लेंडर बाइक सहित दो चोर गिरफ्तार, केवल स्प्लेंडर की ही करते थे चोरी- जानिए कारण
:एक दर्जन स्प्लेंडर बाइक सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार,
पुलिस पूछताछ में चोरों ने किया बड़ा खुलासा, कहा हम स्प्लेंडर बाइक की ही चोरी करते हैं क्योंकि इसका लॉक आसानी से खुल जाता है तथा मार्केट में इसकी अच्छी मांग है।
देहरादून। राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली, पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर एक दर्जन स्प्लेंडर बाइक बरामद की।
पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुइ हैं। दोनों ने हरिद्वार व देहरादून से मोटरसाइकिलें चोरी की थी।
दून में वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने आदेश किए थे कि सड़कों पर रहकर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान में जुटे जिसके चलते बुधवार को पटेल नगर पुलिस पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दर्जनों मोटरसाइकिल बरामद की। एसपी सिटी श्वेता चौबे के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पटेल नगर अनुज कुमार के नेतृत्व में पटेल नगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया।
बुधवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बाजार चौकी इंचार्ज नवीन जोशी पुलिस टीम के साथ बांबे बाग तिराहा भंडारी बाग पर मंगलवार रात को वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
रात साढ़े 10 बजे सहारनपुर रोड की तरफ से एक मोटरसाइकिल चालक को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस के नजदीक पहुंच मोटरसाइकिल तेजी से भगा दिया। पुलिस ने कुछ दूरी पर चालक को रोकते हुए भागने का कारण पूछा तो आरोपित ने अपना नाम मुज्जमिल निवासी गांव नागला इमरती रुड़की (हरिद्वार) बताया। आरोपित ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी की है, जो कि उसने लालपुल के निकट एन्फील्ड बुलेट मोटरसाइकिल के शोरूम के बाहर से चुराइ थी। मोटरसाइकिल लेकर वह अपने घर नागला इमारती जा रहा था, जहां उसने चोरी की और भी मोटरसाइकिलें रखी हुई है।

उक्त अभियुक्त को मौके से हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां आरोपी से थानाध्यक्ष द्वारा पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि, काफी समय से मैं मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा हूँ तथा मेरे द्वारा अब तक देहरादून व हरिद्वार के विभिन्न स्थानों से 12 मोटर साईकिलें चोरी की गयी हैं। उक्त मोटर साइकिलों को चोरी करने के बाद कुछ मोटर साईकिलो को मैने अपने घर पर तथा कुछ मोटर साईकिलो को अपने साथी अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के घर पर खडा किया है।
मैं सिर्फ स्प्लेन्डर बाईक ही चोरी करता हूँ ,क्योकि स्पलेन्डर मोटर साईकिल का लॉक आसानी से खुल जाता है और इसकी मांग भी बहुत ज्यादा है, इसके लिये मैंने कई मास्टर चाबियां बना रखी हैं।
आरोपी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर 06 मोटर साईकिल उसके घर नगला इमरती से बरामद की गयी तथा पूछताछ के दौरान प्रकाश मे आये अन्य अभियुक्त अमजद की गिरफ्तारी हेतु टीम को तत्काल हरिद्वार रवाना किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौरा कस्बा व थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को उसके जुर्म धारा 411/120 बी भादवि से अवगत कराते हुए रूडकी से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर लण्ढौरा कस्बा से 05 अन्य मोटर साईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त अमजद द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया कि मुज्जमिल के द्वारा चोरी की गयी मोटर साईकिल को हम दोनो मिलकर इक्ट्ठा कर रहे थे। हम दोनो ही अपने परिवार के कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैं तथा बडा परिवार होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं चल रही थी, जिस कारण हमारे द्वारा चुरायी गयी उक्त मोटर साईकिलों को बेचकर इनसे मिलने वाले पैसो को आधा-आधा बांटने की योजना बनाई हुयी थी। मै मुज्जमिल को इस काम के लिये प्रोत्साहित करता था, पुलिस टीम द्वारा दोनो अभियुक्तों से उनकी निशानदेही पर कुल 11 मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बरामद की गयी। दोनो अभियुक्तों से बरामद मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध मे थाना पटेलनगर तथा 03 मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में जनपद के सभी थानों व अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही हैं। साथ ही दोनो अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है, दोनो अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1- मुज्जमिल पुत्र शकील निवासी गाँव नागला इमरती, थाना कोतवाली रूडकी, जनपद हरिद्वार, उम्र 19 वर्ष।
शिक्षा -अनपढ व्यवसाय – राजमिस्त्री (मुख्य अभियुक्त)
2- अमजद पुत्र अजमल निवासी गाँव लण्ढौर कस्बा थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार, उम्र 20 वर्ष। शिक्षा 9th फेल व्यवसाय – पेन्टर (सह- अभियुक्त)

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें