देशभर में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन ,नई गाइडलाइन जारी
नई दिल्ली- वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप के दृष्टिगत देशव्यापी लॉकडाउन को आगामी 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए लॉकडाउन-4 दौरान भी हवाई एवं मेट्रो सेवाओं , स्कूल ,कॉलेज ,मॉल ,होटल रेस्तरां ,तरणताल , धार्मिक स्थल समेत कई चीजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही कई अधिकार राज्य सरकारों को दिए गए हैं जिनमें ग्रीन रेड एवं ऑरेंज जोन का फैसला राज्य सरकार के ऊपर छोड़ा गया है, गाइडलाइंस में कहा गया है कि जो राज्य सहमत है उनमें आवाजाही हो सकती है लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

देशभर में 31 मई तक लॉक डाउन बढ़ा
सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे
शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा
मेट्रो और हवाई सेवाएं भी बंद रहेंगी
एक राज्य से दूसरे राज्य में बसें आपसी सहमति पर चलेंगी
स्कूल कॉलेज शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे
केंद्र सरकार के दफ्तर पूरी तरह खुल सकते हैं
धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों पर रोक रहेगी
रेड जोन ग्रीन जोन और यलो जोन तय करने का अधिकार राज्य को मिला
रेड जोन वाले एरिया के लोग कहीं भी बाहर नहीं जा सकते
राज्यों के अंदर बसें चलाने का फैसला राज्य सरकार करेगी
छोटे बच्चे बुजुर्ग और प्रेग्नेंट महिलाएं घर से बाहर ना निकले
होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे लेकिन होम डिलीवरी कर सकते हैं
शादी समारोह में 50 लोगों से ज्यादा पर रोक
अफवाह फैलाने वालों पर 1 साल तक की जेल हो सकती है
देशभर में फेस मास्क पहनना जरूरी
अंतिम संस्कार में 20 लोगों से ज्यादा शामिल नहीं होंगे
गुटखा पान मसाला खाने वालों पर कार्रवाई होगी
मार्केट खुलने का समय राज्य तय करेगीं

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



बागेश्वर: संयुक्त टीमों को नशे पर निगरानी व नियमित निरीक्षण के निर्देश
चंपावत: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस — जिलाधिकारी मनीष कुमार
हरिद्वार: देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा
देहरादून: इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी- मुख्य सचिव
नैनीताल – मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक