दर्दनाक हादसा: लालकुआं के व्यापारी की देवरनिया में ट्रेन से कटकर मौत
घटना से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम, देवरनिया को रवाना हुए परिजन,
आरपीएफ और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी
(रिपोर्टर: संजीव कुमार मीणा)
बहेड़ी/लालकुआं। दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, लालकुआं के व्यवसाई की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है यह हादसा उत्तर प्रदेश के देवरनिया के पास हुआ। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन लालकुआं से देवरनिया रवाना हो चुके हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार दोपहर लगभग 2:55 पर थाना क्षेत्र देवरनिया अंतर्गत देवरनिया और बहेडी के बीच लालकुआं के हाथीखाना निवासी व्यवसाई नसीर अहमद पुत्र रमजानी उम्र 45 वर्ष ट्रेन नंबर 05352 की चपेट में आ गए। जिसके चलते उनकी मौत हो गई। सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल बहेड़ी एवं देवरनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से शिनाख्त के उपरांत घटना की सूचना लालकुआं परिजनों को दी गई।
परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया आनन-फानन में मृतक के परिजन देवरनिया को रवाना हो चुके हैं। परिजनों के मुताबिक मृतक के तीन बच्चे हैं तथा पच्चीस एकड़ रोड में कॉस्मेटिक की दुकान है। फिलहाल हादसा कैसे हुआ आरपीएफ एवं पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है मृतक नसीर अहमद अपनी रिश्तेदारी में देवरनिया अंतर्गत एक गांव में गए हुए थे।
रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई के साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें