डीजी ने किया कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण, कोरोना योद्धाओं को भी किया सम्मानित
(क्राइम रिपोर्टर-दीपक भंडारी)
हल्द्वानी। पुलिस महानिदेशक अपराध् एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बुधवार को कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा क्षेत्र में पहुंचकर निरीक्षण किया।

जिसके बाद डीजी अशोक कुमार की अध्यक्षता में काठगोदाम सर्किट हाउस में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन होने पर व
बनभूलपुरा क्षेत्र में लगे कर्फ्यू की समीक्षा करते हुए समस्त
अधिकारियों व थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए
डीजी अशोक कुमार ने कहा कि बनभूलपुरा क्षेत्रा में अग्रिम आदेशों तक कर्फ्यू प्रभावी
बनाये रखने के साथ ही अफवाह व शहर का माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर जेल भेजे। उन्होंने कहा कि साथ ही सेक्टर प्रभारी को दायित्व
सौंपे जाए और क्षेत्रीय पार्षद या प्रधान पुलिस सहयोग से लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को निस्तरण करें।
समीक्षा के दौरान डीजी श्री कुमार ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थानों में पेट्रोलिंग कम है वहां आवश्यकता अनुसार पेट्रोलिंग बढाई जाए। बनभूलपुरा क्षेत्र में वर्तमान में जो सेक्टर बनाए है उनमें प्रत्येक सेक्टर में एक-एक निरीक्षक
एलआईयू एक-एक एसआई एलआईयू को सेक्टर प्रभारी बनाए जाए।
बनभूलपुरा क्षेत्रा में वर्तमान में दो कंपनी आरएएपफ लगाई है। तो वहीं आरएएफ के
एक-एक एसआई को पेट्रोलिंग ड्यूटी भी लगाई जाए।

साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि लाॅकडाउन और कफ्रर्यू का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।
इस दौरान डीआईजी जगतराम जोशी, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित
श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, हल्द्वानी सीओ शांतनु पाराशर, सीओ लालकुआं, दिनेश चन्द्र ढौडियाल, रामनगर सीओ पंकज गैरोला, भवाली सीओ अनुषा बडोला, एलआईयू निरीक्षक दीप चन्द्र भट्ट, भूपेन्द्र सिंह भंडारी,कोतवाल संजय कुमार, एसएसआई कश्मीर सिंह, बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील
कुमार, काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिह रावत, मुखानी थानाध्यक्ष भगवान सिह
महर, सीएस भट्ट, देवेश पांडे, प्रमोद पाठक सहित आरएएफ के अधिकारी व पीएसी के अधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढे़
डीजी अशोक कुमार ने चार कोरोना योद्धाओं को भी किया सम्मानित
हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्रा में लाॅकडाउन व कफ्रर्यू के दौरान उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर पुलिस महानिदेशक अपराध् एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने
बनभूलपुरा थाने में तैनात एसआई, मनोज यादव, एलआईयू एसआई तजमुल हुसैन, कांस्टेबल परवेज अली व अमनदीप को ढाई-ढाई हजार का नगद पुरस्कार देकर उनको सम्मानित किया गया।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक अपराध् एवं कानून व्यवस्था
अशोक कुमार ने बताया कि थाना बनभूलपुरा क्षेत्रा अंतर्गत स्थित विभिन्न मस्जिदों में विभिन्न राज्यों से आए 63 जमातियों को क्वाॅरेंटाइन किया गया। जिसमें 5 जमाती संक्रमित पाए गए तथा सभी संक्रमित पाए गए व्यक्ति
के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हीकरण की कार्रवाई कर सभी व्यक्तियों व उनके परिवारों के लगभग 200 व्यक्तियों को क्वाॅरेंटाइन किया गया जिसमें दो व्यक्ति पाॅजिटिव पाए गए।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने के खतरे को कम किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत
अच्छे कार्य किए जाने पर सम्मानित किया गया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें