चंपावत: लोहाघाट में पूर्व सैनिक की हत्या से सनसनी, दो हमलावर गिरफ्तार
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत लोहाघाट क्षेत्र में मामूली विवाद में हमलावरों ने चाकूओं से गोदकर पूर्व सैनिक की निर्मम हत्या कर दी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के साथ ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है तथा पुलिस द्वारा मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देर रात लोहाघाट के प्रेमनगर निवासी बबलू गोस्वामी एवं उनके पिता पूर्व सैनिक प्रेम नाथ गोस्वामी का पड़ोस में रहने वाले राकेश कुमार चौधरी तथा अजय देउपा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया इसी दौरान राकेश चौधरी और अजय देउपा ने मिलकर बबलू गोस्वामी एवं उनके पिता प्रेम नाथ गोस्वामी पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया, हमले में प्रेम नाथ गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हुए, ग्रामीणों को देख हमलावर फरार हो गए। ग्रामीणों द्वारा गंभीर रूप से घायल प्रेम नाथ गोस्वामी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट ले जाया गया अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही प्रेम नाथ गोस्वामी ने दम तोड़ दिया। जबकि बबलू गोस्वामी का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि प्रेम नाथ गोस्वामी (72) बीएसएफ के रिटायर्ड सैनिक थे। बताया जा रहा है शराब पीने के दौरान हुए विवाद में यह खूनी संघर्ष हुआ।
पुलिस के मुताबिक दोनो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है ,पुलिस ने बताया मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है। जांच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें