चंपावत- बेटे की हत्या की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार
बेटे की हत्या की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म करने एवं अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देने वाला युवक मुम्बई से गिरफ्तार
चम्पावत। दो साल पूर्व एक अकेली महिला के डेड़ वर्षिय बालक का गला दबाकर जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ जबरन दुष्कमॅ करने और अश्लील वीडियों एवं फोटो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करने की धमकी देने वाले युवक को उत्तराखंड पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता द्वारा चंपावत जिले के थाना पाटी में पांच दिसंबर को आरोपी के खिलाफ धारा 376/506 भादवि एवं धारा 67A आई.टी. एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए। अभियुक्त के मोबाइल पर सर्विलांस के माध्यम से लगातार नजर रखी गयी। जिस पर आरोपी युवक के मुम्बई, महाराष्ट्रा में नौकरी करने की सूचना मिली। पुलिस टीम क्राईम ब्रांच शाखा ठाणें पुलिस से मिली। महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से चंपावत पुलिस ने दीपक सिंह पुत्र नैन सिंह, निवासी ग्राम कोटना, थाना पाटी, जनपद चम्पावत, उम्र- 25 वर्ष को 19 दिसंबर को सिड़को बस स्टाप, ठाणे शहर, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर ट्राजिट रिमाण्ड पर जनपद चम्पावत लाया गया ।
पुलिस टीम में सुरेन्द्र खड़ायत ,गिरीश पाटनी, पूरन आर्या, आदि थे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें