चंपावत: फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों को करता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार
चम्पावत। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों को आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक अभी तक दर्जनों युवतियों व महिलाओं को ब्लैकमेल कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदजा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
गत 17 जनवरी को एक युवती ने चंपावत के रीठा साहिब थाने में तहरीर देकर बताया था कि एक अज्ञात युवक दोस्ती करने करने को कह रहा है। और दोस्ती ना करने पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कोतवाल धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में आरोपी की पहचान हरियाणा में नौकरी करने वाले दीपक सिंह बोहरा निवासी बसौटा, जनपद चम्पावत के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के थाना कैथल से गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पता चला है कि आरोपी क्षेत्र की युवतियों और महिलाओं को भी ब्लैकमेल कर चुका है। आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी के माध्यम से रिक्वेस्ट भेजता था। अस्वीकार करने के बाद युवतियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने की धमकी देता था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें