चंपावत- टनकपुर पुलिस ने छह किलो से अधिक चरस के साथ दो तस्कर दबोचे
चंपावत। पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में टनकपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली ,पुलिस ने 6 किलो से अधिक चरस के साथ दो तस्करों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
आज मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर विपिन चंद्र पंत ने बताया कि पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार को डांडा बस्तियां वन मार्ग पर बाइक पर सवार दो अभियुक्तों के कब्जे से 6 किलो 102 ग्राम चरस बरामद की है।
पकड़े गए अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी ग्राम चौड़ा ख्याली चम्पावत उम्र 32 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 72 ग्राम और अभियुक्त ज्ञान सिंह राणा पुत्र मनु सिंह निवासी ग्राम कुटरी थाना खटीमा उम्र 35 वर्ष के कब्जे से 3 किलो 37 ग्राम चरस बरामद की है।
पकड़े गए दोनों तस्करों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह दोनों यह चरस ग्राम चौड़ा खाली चम्पावत से स्वयं तैयार व कुछ मात्रा सस्ते दामो में खरीद कर खटीमा ,उधम सिंह नगर पीलीभीत व बरेली जिलों में बेचने का काम करते है। वही पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
सफलता पाने वाली पुलिस टीम में सीओ विपिन चन्द्र पंत , थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान , एसओजी प्रभारी वीरेंद्र सिंह रमोला, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश दत्त, कांस्टेबल शाकिर अली ,मतलूब खान ,अमित कुमार , भुवन पांडेय शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें