चंपावत- चाय बागानों में चलाया स्वच्छता अभियान, एनआईसी- स्वान के तत्वाधान में चला अभियान

चाय बागानों में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान,
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र स्टेटवाइड एरिया नेटवर्क के तत्वाधान में चला अभियान
चम्पावत 28 जनवरी।
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी), स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क (स्वान) द्वारा मंगलवार को चाय बागान में फैले कूड़े का निस्तारण किया।
स्वचछता अभियान के अन्तर्गत एनआईसी और स्वान के अधिकारियों, कार्मिकों द्वारा चाय बागान में फैले बिस्कुट के रैपर, मदिरा एव ंबीयर की खाली पड़ी बोतलें, तम्बाकू, गुटके के रैपरों को हटाने के साथ सूखे कूड़े को एकत्र कर उचित स्थान पर और गीले कूड़े को गड्ढ़े बनाकर निस्तारित किया।
अधिकारियों, कर्मचारियों ने वहां पर आये लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के साथ कूड़े के निस्तारण हेतु बनाये गये गडढ़ों में निस्तारित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस अभियान से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयेगी।
स्वच्छता अभियान में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक गुंटी, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर तनुज रावल, वरिष्ठ नेटवर्क अभियंता चम्पक जोशी, वरिष्ठ नेटवर्क अभियंता रजत पाण्डेय, स्वान के संजय, गौरव, हर्षित, पंकज, कुलदीप, राकेश आदि उपस्थित थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें