गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें,कुमाऊं आयुक्त के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सख्त निर्देश
हल्द्वानी। सरकार द्वारा आवंटित धनराशि का उपयोग करते हुए गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य समयबद्धता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश आयुक्त कुमाऊॅ मण्डल राजीव रौतेला ने शुक्रवार को मण्डल में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए सड़क महकमे के आला अधिकारियों को दिए।
श्री रौतेला ने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में विलम्ब से जहाॅ कार्य की लागत बढ़ती हैं, वहीं सरकार पर अतिरिक्त धनराशि का भार भी बढ़ता है। श्री रौतेला ने पर्याप्त धनराशि होते हुए भी कार्यो में धीमी प्रगति पर अधीक्षण अभियंता लोनिवि अल्मोडा़, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ डिवीजन को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य अभियंता लोनिवि को दिए। उन्होंने मुख्य अभियंताओं व अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश दिए कि अधीशासी अभियंता यदि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही कर रहें हैं या आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं तो उसकी सूचना तत्काल आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।
श्री रौतेला ने सख्त निर्देश दिए कि जनहित कार्यों में आदेशों की अवहेलना करने एवं कार्य धीमी गति से करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
श्री रौतेला ने एनएच निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए काशीपुर में चल रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा ठैकेदार को स्थानीय स्तर पर सभी प्रकार की सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश अधीक्षण अभियंता एनएच को दिए निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य किसी भी दशा में बाधित न हों, यदि रेवले से किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो उसके सम्बन्ध तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समय से समाधान कराया जा सके। उन्होंने काशीपुर में शहर में सड़क की दशा सुधारते हुए लोनिवि को हस्तान्तरित करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता एनएच को दिए।
श्री रौतेला ने पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत मण्डल में निर्माधीन सड़कों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि पीएमजीएसवाई ही स्थानीय छोटे गाॅव व तोकों को जाड़ने का कार्य करता हैं, इसलिए कार्यों में गति लाकर सड़कों को पूर्ण करें ताकि जनता को सड़क का शीघ्रता से लाभ मिल सके। जिस पर मुख्य अभियंता जीएस पांगती ने बताया कि अवमुक्त धनराशि का 60 प्रतिशत व्यय करते हुए 70 बसासत को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 44 बसासतों को अभी तक जोड़ दिया गया है। आयुक्त ने मण्डल में पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनवार सड़कों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तलब की ताकि और अधिक गहनता से समीक्षा की जा सके।
श्री रौतेला ने लोनिवि के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्य अभियंता श्री डीके यादव को निर्देश दिए कि नव निर्मित रामनगर ब्रिज पर स्ट्रीट लाईटें लगाने का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने हल्द्वानी रिंग रोड की जानकारी ली, जिस पर मुख्य अभियंता ने बताया कि रिंग का सर्वे कर लिया गया है। सर्वे की फिजिबिलिटी रिपोर्ट भी आ चुकी है। जिस पर आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को रिंग रोड़ का विस्तृत प्रजेंटेशन दिखाने के साथ ही गुलाब घाटी में आये दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने हेतु अमृतपुर-काठगोदाम बाईपास का शीघ्रता से सर्वे कराने के निर्देश भी दिए। उत्तराखण्ड में प्रवेश करने वाली सड़को पर कुमाऊॅनी संस्कृति पर आधारित प्रवेश द्वार बनाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए सड़कों मरम्मत एवं सौन्दर्यकरण कराने के भी निर्देश दिए। कालाढुंगी-नैनीताल रोड व रानीबाग-भीमताल रोड पर मलवा संभावित क्षेत्रों एवं वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि वह मण्डी परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहनता से समीक्षा कर, रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बैठक में अपर आयुक्त संजय खेतवाल, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजेन्द्र तिवारी, मुख्य अभियंता बीएन तिवारी, जीएस पांगती, दीपक कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार गोयल, अनिल पांगती, निदेशक मण्डी बीएस चलाल, महाप्रबन्धक पेयजल निर्माण निगम एमएम पन्त आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें