गुड वर्क लालकुआं पुलिस:-लाखों रुपये की स्मैक के साथ 4 तस्कर दबोचे
गुड वर्क लालकुआं पुलिस:-24 घंटे के भीतर लाखों रुपये की स्मैक के साथ 4 तस्कर दबोचे। नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा-सुधीर कुमार ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं
लालकुआं (नैनीताल):- कोतवाली लालकुआं पुलिस ने पिछले 24 घंटे के भीतर 4 नशे के सौदागरों को दबोचने में सफलता हासिल की। पकड़े गए तस्करों के पास 25.40 ग्राम स्मैक बरामद हुर्ई।
कोतवाल सुधीर कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान से नशा तस्करों में हडकंप मचा हुआ है। पकड़े गए तस्करों में दो हल्द्वानी तथा 2 बिंदुखत्ता के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कारवाई शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल
द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश कठायत, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल आनंदपुरी पुरी , कॉन्स्टेबल पीएसी मनोज सामंत सामंत व कॉन्स्टेबल पीएससी आनंद गिरीश गिरी द्वारा 2 किलोमीटर बैरियर के पास से दो व्यक्तियों को क्रमशः राजू पुत्र किशोरीलाल निवासी वार्ड नंबर 2 राजपुरा हल्द्वानी को 10 .90 ग्राम स्मैक तथा विवेक पुत्र मनोज डेविड निवासी गांधीनगर मंगल पड़ाव हल्द्वानी को 14.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं पर 8 /21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। कोतवाली पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा।
पुलिस ने 4.8 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे
लालकुआं। जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की , पकड़े गए तस्करों के पास 4.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस में मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार को प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में दिनांक एसआई राकेश कठायत, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार , का. सुरेंद्र सिंह व कॉन्स्टेबल तरुण मेहता द्वारा इमली घाट वन विभाग गेट के पास से दो अभियुक्तों को क्रमशः राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम लाल निवासी तिवारी नगर फर्स्ट बिंदुखत्ता लाल कुआं नैनीताल उम्र 30 वर्ष, को 2. 5 ग्राम स्मैक तथा हरीश राम पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी संजय नगर थर्ड बिंदुखत्ता लालकुआं जनपद नैनीताल को 2.3 ग्राम स्मैक के साथ मय मोटरसाइकिल के गिरफ्तार किया गया। कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कोतवाली पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें