गुड न्यूज:-सबसे ज्यादा कोरोना रिकवरी रेट वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड
देहरादून। सबसे ज्यादा कोरोना रिकवरी रेट वाला देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड , रिकवरी रेट में चंडीगढ़ के बाद उत्तराखंड दूसरे स्थान पर।
कोरोना योद्धाओं की दिन-रात अथक मेहनत के चलते उत्तराखंड राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट जहां 81% से ऊपर पहुंच गया है वहीं उपचाराधीन मरीज भी तेजी के साथ स्वस्थ हो रहे है जो कोरोना पर विजय प्राप्त करने के लिए एक शुभ संकेत के साथ सभी राज्यवासियों के लिए राहत भरा समाचार भी है।
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिन रात सेवाभाव में जुटे सभी कोरोना योद्धाओं को नमन करते हुए कहा कि राज्य में कोरोना का रेट 81% से ऊपर पहुंचना कहीं ना कहीं हमारे कोरोना योद्धाओं की मेहनत को दर्शाता है।
कोरोना के ताजे आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य में कोरोना से अब तक कुल 3093 लोग.संक्रमित हो चुके है। वर्तमान में अभी तक कोरोना के कुल एक्टिव केस 522 है जिनका राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में उपचार चल रहा है। हमारे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ के अलावा पुलिस प्रशासन समेत तमाम कोरोना योद्धाओं की मेहनत का प्रतिफल है कि राज्य में कोरोना स्थिति नियंत्रण में है तथा मरीज तेजी के साथ रिकवर हो रहे।
राज्य में कुल 522 एक्टिव कोरोना मरीजों के जिलेवार ताजे आंकड़े
अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर में 17 , चमोली में 11, चंपावत में 09 , देहरादून में 120, हरिद्वार में 30, नैनीताल में 181, पौड़ी मे 15, पिथौरागढ़ में 06 , रुद्रप्रयाग में 05, टिहरी में 03 , ऊधम सिंह नगर में 80 और उत्तरकाशी में 20 मरीज कोविड अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें