कोविड-19:-अब हल्द्वानी में नहीं उतर पाएंगे रेल यात्री
हल्द्वानी – 03 जून । कोविड-19 वायरस संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने हेुत काठगोदाम रेलवे स्टेशन तक आने वाली रेलगाड़ी से अब हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर यात्री नहीं उतारे जायेगें। आने वाली ट्रेनों से रेलवे स्टेशन लालकुआं व काठगोदाम में ही उतरेगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु भारत सरकार द्वारा निर्गत सामाजिक दूरी मानक व अन्य मानकों का अनुपालन करानेे के उद्देश्य से आने वाली ट्रेनों से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर अग्रिम आदेश तक यात्री नहीं उतारे जायेगें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने जनपद अन्र्तगत होने वाले ट्रेन के संचालन हेतु रेलवे तथा जिला प्रशासन के मध्य समन्वय हेतु अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया को समन्वय अधिकारी नामित किया।
अपर जिलाधिकारी श्री टोलिया ने कहा कि काठगोदाम तक आने वाली ट्रेनों से हल्द्वानी स्टेशन पर यात्री उतारे नहीं जायेगें, हल्द्वानी स्टेशन के यात्री भी काठगोदाम स्टेशन में ही उतरेगें। उन्होेेंने बताया कि जाने वाले यात्री हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठाये तो जायेगें मगर आने वाले ट्रेनों से अग्रिम व्यवस्था तक हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में उतर नहीं पायेगें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें