कोरोना संकट- उत्तराखंड में एक और मिला संक्रमित ,92 पहुंचा आंकड़ा
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है , आज रविवार को राज्य में एक और नया कोरोना पॉजिटिव का मामला प्रकाश में आया है , इसी के साथ राज्य में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 92 पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश निवासी 27 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। विगत15 मई को यह युवक महाराष्ट्र से वापस अपने घर लौटा था जिसे स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम कोरेंटाइन में रखा गया था। एम्स ऋषिकेश में युवक के सैंपल की जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
गौरतलब है कि शनिवार को राज्य में रिकॉर्ड 9 नये मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिनमें 4 देहरादून जनपद तथा 4 उधम सिंह नगर एवं 1 मामला नैनीताल जनपद से था।
बताते चलें कि राज्य में प्रवासियों की आमद बढ़ने के साथ ही पिछले 1 सप्ताह से कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ रहा है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार अब तक राज्य में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 92 पहुंच चुका है , जिनमें से 52 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें