कोरोना वॉरियर कनक चंद ने ,वेलेजली लॉज में बांटे मास्क
श्री आनंदआश्रम (वृद्धाश्रम) ने वेलेजॉली लॉज में बाटें मास्क
हल्द्वानी। कोरोना वॉरियर अध्यक्ष कनक चंद ने अपनी वृद्धाश्रम की टीम के साथ नैनीताल रोड वेलेजॉली लॉज में आम जनता को टीम के सदस्यों द्वारा बनाये गए 100 मास्क और सर्जिकल मास्क वितरित किये।

मास्क लेने के लिए काफी भीड़ हो गयी थी ,जिस पर टीम सदस्यों ने सभी लोगों को दूर दूर किया। साथ ही सभी को सोशियल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक भी किया गया।
अध्यक्ष कनक चंद ने बताया कि अभी भी कुछ लोगों को तो कोरोना महामारी के खरनाक संक्रमण का एहसास भी नही है और कुछ लोग पूर्ण रूप से लापरवाही कर रहे हैं। शायद उनको लगता है कि कोरोना का प्रकोप दूसरों के लिए ही है उनको कोरोना से कोई खतरा नहीं।
सरकार की गाइड लाइन को लोग भूलने लगे हैं।

इसलिए टीम ने लोगों को समझया भी और साथ ही मीडिया के माध्यम से कनक चंद ने निवेदन भी किया कि जरूरत पड़ने पर ही लोगों को घर से बाहर निकलना चाहिए और बाहर आकर भी एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी चाहिए साथ ही मास्क पहनना और सेनिटाइजर का प्रयोग भी बहुत जरूरी है तभी कोरोना महामारी से बचा जा सकता है।

वृद्धाश्रम से जहाँ कनक चंद ने सर्जिकल मास्क और मास्क सिलने हेतु कपड़ा दिया तो वहीं ममता देवाल ,पूजा सिंह , पार्वती किरौला और नीम भरौड़ा ने मास्क घर पर सिलकर लोगो के लिए अपना सहयोग दिया।
मास्क वितरण हेतु भावना बिष्ट, रोहित जोशी, मोनिका टम्टा और यशोदा रावल ने सहयोग किया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



Uttarakhand: मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास की कसौटी पर जिलों की रैंकिंग की व्यवस्था शुरू
देहरादून: सार्वजनिक सुविधाओं के लिए रात में सर्शत सड़क खुदाई की अनुमति, क्यूआरटी करेगी मानकों की निगरानी
देहरादून: सीएम धामी के औचक निरीक्षण में थानेदार अनुपस्थित, तत्काल लाइन हाजिर
देहरादून समाज कल्याण विभाग की पहलः अंतर-पीढ़ीगत संवाद को मिलेगी नई उड़ान, वरिष्ठ और युवा जुड़ेंगे अनुभव से
चंपावत: नेटवर्क जांच हेतु बीएसएनएल अधिकारियों को फील्ड में जाकर कॉल करने के निर्देश