कोरोना वायरस- कुमाऊं की सभी नदियों में खनन कार्य 3 दिन के लिए बंद-पढ़ें पूरी खबर
कोरोना वायरस- कल से कुमाऊं की सभी नदियों में 3 दिन तक खनन कार्य बंद
हल्द्वानी। कोरोना वायरस के दृष्टिगत वनविकास निगम ने कल 21 मार्च से 23 मार्च तक 3 दिन कुमाऊ के सभी नदियों में चुगान कार्य बंद करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए वन विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक जी.सी पंत ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत वन विकास निगम ने गौला ,नंधौर ,शारदा समेत कुमाऊं मंडल की सभी नदियों में 21 मार्च से 23 मार्च 3 दिन खनन कार्य पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने खनन कार्य से जुड़े समस्त श्रमिकों वाहन स्वामियों खनन व्यवसायियों से आह्वान किया कि कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सभी को जागरूक रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें तथा भीड़-भाड़ इकट्ठा ना होने दें एवं अधिक से अधिक अपने घर में ही रहने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कोरोना वायरस से बचाव का जागरूकता ही सर्वोत्तम माध्यम है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें