कोरोना अलर्ट-पिथौरागढ़:डीएम ने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण- मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी-पढ़ें पूरी खबर
पिथौरागढ-कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता…
जिलाधिकारी ने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण, मेडिकल मोबाइल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पिथौरागढ़,13 मार्च। जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नया बाजार, निकट पशु चिकित्सालय स्थित पूर्व संक्रामक चिकित्सालय भवन में कोरोना के मद्देनजर आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है,जिसमें कुल 6 बैड स्थापित किए गए हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे द्वारा आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया साथ ही उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले को प्रदत्त मेडिकल मोबाइल यूनिट (वाहन) को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को निर्देश दिए कि आइसोलेशन वार्ड हेतु जो भी आवश्यक उपकरण ,सामग्री आदि की आवश्यकता है उसकी ब्यवस्था करते हुए अन्य सामग्री की सूची तैयार कर शीघ्र ही विभाग से मांग कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड में महिलाओं हेतु अलग से कक्ष बनाते हुए सफाई आदि की ब्यवस्था सुनिश्चित करते हुए प्रत्येक कक्ष में कोरोना बचाव से संवंधित जानकारी “क्या करें, क्या न करें” चस्पा करें।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आइसोलेशन वार्ड में तैनात प्रत्येक स्टाफ नर्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाय।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मेडिकल मोबाइल यूनिट के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि उक्त मोबाइल यूनिट द्वारा आगामी 22 दिनों तक जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मेडिकल कैम्प आयोजित कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।यूनिट में एक चिकित्सक,एक फार्मासिस्ट, एक टेक्नीशियन, एक स्टाफ नर्स है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा गुंज्याल,प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ के एस खड़ायत,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत मर्तोलिया सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें