ऋषिकेश: नेता प्रतिपक्ष डा. इन्दिरा हृदयेश एम्स में भर्ती
ऋषिकेश। उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश का स्वास्थ्य खराब होने पर रविवार रात 9 बजे एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया।
गौरतलब है कि वह रविवार सांय देवप्रयाग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कुछ क्षणों के लिए बेहोश हो गई थीं। तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए देवप्रयाग अस्पताल में ले जाया गया, जहां से एम्स में भर्ती कराया गया है।
एम्स से जारी बुलेटिन के अनुसार उन्हें रात 9 बजे एम्स में भर्ती कराया गया। जहां संस्थान के वरिष्ठ कॉर्डियोलॉजिस्ट ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें