उद्यम एकल खिडकी अन्तर्गत आवेदन पर, समय सीमा के भीतर दें सैद्धांतिक सहमति-डीएम
बागेश्वर 11 मई 2020। जनपद में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड़ एकल खिड़की सुगमता जिला प्राधिकृत समिति की बैठक जिला कार्यालय में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबध में महाप्रबंधक उद्योग विमल चन्द्र चौधरी से जानकारी प्राप्त की।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत विभागीय पोर्टल पर जनपद में उद्योग स्थापित करने हेतु 4 लोंगो द्वारा ऑनलार्इन आवेदन किये गये हैं, जिसमें गणेश सिंह पंचपाल ग्राम जीतनगर मंडलसेरा बागेश्वर पंचाचूली बैंग एंड सप्लायर्स, चन्द्रकला पत्नी कृपाल सिंह निवासी अग्निकुड सैज बागेश्वर जय हरि नाथ पैकिंग, सचिन सिंह नगरकोटी ग्राम व पोस्ट देवलचौडा बागेश्वर मैसर्स सचिन स्टील एंड वूडन वर्क तथा जगदीश सिंह ग्राम व पोस्ट ढपटी बागेश्वर जय धौलीनाग फिलिंग स्टेशन के आवेदन पत्र पोर्टल पर दर्ज किये गये ,जिसमें उत्तराखंड पर्यावरण एवं प्रदूषण नियत्रण बोर्ड, उत्तराखंड अग्नि शमन विभाग, उत्तराखंड पॉवर कारर्पोरेशन तथा राजस्व विभाग द्वारा अपनी सैद्धान्तिक संस्तुति ऑनलार्इन प्रदान की गयी है।
जिसपर जिलाधिकारी ने प्राप्त सभी 4 आवेदनों को सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उद्यम एकल खिडकी व्यवस्था के अंतर्गत जो भी प्रस्ताव/आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन पर सभी विभाग अपने स्तर से जो भी कार्यवाही एवं परीक्षण किया जाना है उसका ठीक प्रकार से परीक्षण करते हुए संबधित प्रस्तावों पर अपनी सैद्धान्तिक सहमति समय सीमा के अंतर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी प्रस्ताव पर किसी प्रकार की कोर्इ समस्या एवं मानक के अनुरूप नही पाया जाता है तो इस संबध में अपनी टिप्पणी अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कारण कर्इ लोंग बाहरी राज्यों से भी अपने जनपद में आयें हैं ऐसे लोंग जो अपना स्वरोजगार करना चाहते हैं ऐसे लोंगो को शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोंगो को स्वरोजगार करने के लिए प्रेरित करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत, पुलिस उपाधीक्षक संगीता, जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल, अधि0 अभि0 विद्युत भष्करानंद पाण्डेय, अग्नि शमन अधिकारी महेश चन्द्र, राज्य आयकर विभाग से कुशल सिंह रौतेला सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें