उत्तराखंड:- देशभर के तीर्थ यात्रियों के लिए खुली चारधाम यात्रा , पढ़े गाइडलाइन
देहरादून ,24 जुलाई 2020। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धाम भगवान बद्रीनाथ, बाबा केदारनाथ, गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम को राज्य से बाहर के आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी खोले जाने का निर्णय लिया गया है।
देवस्थानम बोर्ड ने फैसला लेते हुए राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान बद्री केदार गंगोत्री यमुनोत्री के दर्शन करने का अवसर मिलेगा। जिसके लिए देवस्थानम बोर्ड ने कुछ शर्तों के आधार पर चार धाम यात्रा की अनुमति दी है जिसमें बाहर से आने वाले यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा , उन्हें पंजीकरण के साथ अपनी आईडी ,कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।
चारधाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को 72 घंटे के भीतर कराई गई कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही प्रदेश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कोरोना जांच की रिपोर्ट आइसीएमआर की ओर से अधिकृत लैब से ही होनी चाहिए
देवस्थानम बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद मंजूरी दी जाएगी, जिसपर श्रद्धालुओं को क्वारंटाइन नहीं किया जाएगा। यदि कोई श्रद्धालु बिना टेस्ट कराए आता है तो उसे कोरेंटीन की अवधि को पूरा करना होगा
इसके अलावा सभी ओरिजिनल दस्तावेजों को यात्रा के दौरान अपने साथ रखना होगा।
बता दें कि अभी तक केवल राज्य के भीतर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को बाबा केदार, भगवान बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के दर्शन करने का अवसर मिल रहा था लेकिन अब पूरे देश को चार धाम के दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें