उत्तराखंड: सार्वजनिक स्थलों में अश्लील इशारे करते हुए आठ महिलाएं गिरफ्तार
हरिद्वार। पुलिस ने अश्लील इशारे करने के आरोप में 8 महिलाओं को किया गिरफ्तार। सार्वजनिक स्थल , बस अड्डा , रेलवे स्टेशन के आसपास राहगीरों को लुभाने के लिए कर रही थीं अश्लील इशारे। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के विरुद्ध धारा 294 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि सार्वजनिक स्थल रेलवे स्टेशन बस अड्डा होटलों के आसपास कुछ महिलाएं राहगीरों को अश्लील इशारे करतीं हैं जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है।
स्थानीय लोगों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अश्लील इशारा करने के आरोप में आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है सभी महिलाएं हरिद्वार जिले व आसपास के अलग-अलग क्षेत्रों की रहने वाली हैं, जो बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बाहर राहगीरों को अश्लील इशारे करती थी।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि एसपी सिटी के आदेश पर 8 महिलाएं को रेलवे स्टेशन के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है ,आरोप है कि ये सभी महिलाएं रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होकर आने जाने वाले लोगों को अश्लील इशारे कर रही थी , पुलिस के द्वारा सभी महिलाओं को थाने लाया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह महिलाएं यूपी के सहारनपुर, बिजनौर ,कोटद्वार, छत्तीसगढ़ और हरिद्वार के ऋषिकुल की रहने वाली हैं। इससे पहले भी इनमें शामिल कई महिलाओं को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित महिलाओं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि इन महिलाओं की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है यह महिलाएं सभी शादीशुदा हैं इनमें कुछ के पति की मौत हो चुकी है कोई नशा करते हैं तथा कोई मजदूरी करते हैं। लॉकडाउन के चलते इनके समक्ष दो जून की रोटी का संकट खड़ा हो गया है जो मजबूरी में इनको जिस्मफरोशी का धंधा करने को मजबूर होना पड़ा है। बताते चलें कि इनमें से कई महिलाएं पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुकी हैं जेल से छूटने के उपरांत फिर इसी धंधे में उतर जाती हैं।
महिलाओं को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली के उपनिरीक्षक संजीत कंडारी , उप निरीक्षक संदीपा भंडारी , कांस्टेबल अरुण ,विजय पाल ,आंचल आदि शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें