उत्तराखंड:- मानसून आगमन के साथ ही तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम विभाग की राज्य में 3 दिन 23 से 26 जून तक भारी बारिश की संभावना के दृष्टिगत सभी जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में दक्षिण पश्चिमी मानसून पहुंच गया है। मौसम विज्ञान के अनुसार राज्य के सभी जिलों में 26 जून तक कहीं मध्यम व कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, रुक-रुक कर गरज चमक के साथ बारिश का आलम जारी रहेगा।
देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों नैनीताल, चम्पावत, टिहरी तथा पिथौरागढ़ में बुधवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34.6 और 25.1 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 32.3 और 24.2, मुक्तेश्वर में 18.5 और 15.3 तथा नई टिहरी में 27.0 और 17.0 डिग्री से सेल्सियस दर्ज किया।
मौसम सेवा केन्द्र पंतनगर ने बताया कि बुधवार को नैनीताल तथा उधमसिंह नगर जिले में क्रमश: 25 मिमि तथा 18 मिमि बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान के अनुसार इस वर्ष औसत से अधिक बारिश की संभावना है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें