उत्तराखंड बोर्ड- हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित
उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं अग्रिम आदेशों तक स्थगित
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम/बचाव के दृष्टिगत उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी हैं।
सचिव शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी 23 ,24 और 25 मार्च को होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है।
वर्तमान में कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के कारण उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही परिषदीय परीक्षा 2020 प्रभावित हो रही है।

कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव/रोकथाम के दृष्टिगत उत्तराखंड विद्यालय परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा संचालित की जा रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2020 की 23 ,24 एवं 25 मार्च को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित की जाती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें