उत्तराखंड- पीएम मोदी के आह्वान पर दीपों की रोशनी से जगमगाई देवभूमि, कोरोना को हराने का लिया संकल्प..
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना के खिलाफ जंग में अपील का यहां देवभूमि उत्तराखंड में व्यापक असर देखने को मिला।

ठीक 9:00 बजते ही लोगों ने अपने घरों की लाइट बुझा दी, दीपक मोमबत्ती टॉर्च मोबाइल की फ्लैश लाइट से समूचा क्षेत्र रोशन हो गया।
कोरोना की वैश्विक महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिवाली की तरह माहौल देखने को मिला। बड़े बुजुर्गों के साथ ही छोटे बच्चों में भी भारी उत्साह देखा गया।

लोगों ने अपने घरों के दरवाजे व बालकनी में खड़े होकर दीपक जलाए तथा कोरोना को हराने का संकल्प लिया। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं कहीं पटाखों की गूंज भी सुनाई दी।

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत , कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ,कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ,

लालकुआं विधायक नवीन दुम्का , भीमताल के विधायक राम सिंह कैडा समेत तमाम मंत्री विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने परिवार के साथ दिए प्रज्वलित कोरोना से मजबूती के साथ निपटने का संकल्प लिया।
तथा सभी क्षेत्रवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देवभूमि उत्तराखंड के शहर से लेकर गांव रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट तक दीपक की रोशनी से जगमगा उठे।

कोरोना की इस लड़ाई में लोगों ने संदेश दिया कि कोई भी देशवासी अकेला नहीं है , कोरोना से इस जंग 130 करोड़ देशवासी एकजुट है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें