उत्तराखंड: निजी अस्पताल में भ्रूण परीक्षण का भंडाफोड़, पकड़ा गया डॉक्टर और दलाल
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ा खुलासा
पिछले लंबे समय से लिंग परीक्षण की मिल रही थी शिकायत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टिंग ऑपरेशन कर पकड़ा
रुड़की: सरकार के लाभ प्रयासों एवं सख्त कानून के बावजूद भी गर्भ में भ्रूण लिंग परीक्षण की घटनाएं पूरी तरह नहीं थम पा रही है। स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के चलते यहां भ्रूण परीक्षण करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार हुआ।
रुड़की में प्रसव पूर्व गर्भ में भ्रूण लिंग परीक्षण करने का मामला प्रकाश में आया है। रविवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवास विकास स्थित निजी अस्पताल में चिकित्सक को सोनोग्राफी से भ्रूण परीक्षण करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जिसके बाद स्वास्थ विभाग के साथ आई पुलिस ने चिकित्सक व दलाल को गिरफ्तार करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीन समेत अन्य उपकरणों को सीज कर दिया है।

टीम की नोडल अधिकारी डा. संगीता ने मीडिया कर्मियों को बताएगी उन्हें पिछले लंबे समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर इस बात की जानकारी थी कि डॉक्टर एनडी अरोड़ा नर्सिंग होम में लिंग की जांच की जा रही है, इसके मद्देनजर उन्हें एक टीम गठन कर स्टिंग ऑपरेशन किया।
इसके लिए उन्होंने झज्जर हरियाणा निवासी यशपाल से संपर्क किया जो अपनी पत्नी का रुड़की में आकर इस निजी अस्पताल में जांच करवाने को तैयार हो गया, इस कड़ी में यशपाल ने मंगलौर निवासी संजय से संपर्क किया और दोनों के बीच 35 हजार में लिंग की जांच का सौदा तय हुआ, सौदा तय होने के बाद संजय यशपाल व उसकी पत्नी को लिंग की जांच करवाने के लिए आवास विकास स्थित डॉ अरोड़ा के निजी अस्पताल में ले आया, इसी कार्यवाही में जब महिला को अल्ट्रासाउंड करने के लिए ले जाया गया उसी दौरान टीम ने पुलिस के साथ दलाल समेत चिकित्सक को रंगे हाथों हिरासत में ले लिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम को डॉक्टर अरोड़ा के पास से 10 हजार नकद एवं दलाल संजय के पास से 14 हजार बरामद हुए।
टीम ने कार्यवाही करते हुए अल्ट्रासाउंड मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया।
साथ ही टीम ने यह जानकारी भी दी कि डॉ एनडी अरोड़ा पहले भी लिंग जांच के आरोप में पकड़ा जा चुका है और यह दूसरी बार भी उसे रंगे हाथों पकड़ा गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें