उत्तराखंड: दर्दनाक हादसा, मकान के ऊपर गिरी सुरक्षा दीवार- ग्रामीण की मौत
पत्नी व बच्चों ने भागकर बचाई जान ,त्युडी क्षेत्र की आज सुबह की घटना
देहरादून। उत्तराखंड में निरंतर हो रही बारिश के चलते भूस्खलन एवं बादल फटने की घटनाएं निरंतर सामने आ रही हैं। कुछ क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
इसी बीच यहां आज गुरुवार की सुबह विकासनगर त्यूणी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रायगी में एक मकान के ऊपर दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी व बच्चों ने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जौनसार बावर के त्यूणी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायगी में एक मकान के ऊपर लगी सुरक्षा दीवार बारिश के चलते अचानक भरभरा कर मकान के ऊपर आ गिरी, मकान के अंदर रह रहे 4 सदस्यों के परिवार में 3 ने भाग कर जान बचाई जबकि एक सदस्य के सिर में मकान का पट्टा गिरने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन ने बताया कि मृतक की पहचान भोपाल सिंह पुत्र दुर्गा सिंह के रूप में हुई है। बताया कि घटना आज सुबह लगभग 7:00 बजे हुई है, मकान के ऊपर लगी सुरक्षा दीवार टूटने से मलबा मकान के ऊपर आ गिरा जिससे भोपाल सिंह चपेट में आ गए जबकि उनकी पत्नी और बच्चों ने भाग जान बचाई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि राज्य में पिछले 2 दिन से पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर निरंतर बारिश हो रही है। मौसम विभाग द्वारा 13 मई को भारी बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें