उत्तराखंड- जिम कार्बेट नेशनल पार्क के नए जोन गर्जिया का हुआ शुभारंभ
रामनगर-मानसून सत्र समाप्त हो जाने के बाद अब जिम कार्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटक द्वार सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं इसके साथ ही अब इस पार्क में डे नाइट सफारी का आनंद पर्यटक उठा सकेंगे। आज नए गेट खुलने के साथ जिम कार्बेट नेशनल पार्क में कुल गेटों की संख्या बढ़कर के आठ हो गई है। जैव विविधता से भरे हुए नये गर्जिया ज़ोन में पर्यटकों को तीस किलोमीटर के दायरे में जंगल दृश्य अवलोकन कराया जाएगा।
केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद कॉर्बेट नेशनल पार्क के नए बने गर्जिया जोन में आज से पर्यटकों की आवाजाही प्रारंभ हो गई है यह गर्जिया पर्यटन जोन के नाम से जाना जाएगा आज उद्घाटन के बाद सैलानियों में नये पर्यटन जोन में जंगल सफारी करने की उत्सुकता देखने को मिली। सैलानी इस जोन के मनोरम दृश्य , पर्यावरण, हरे भरे ग्रासलैंड और वन्य जीवों व बाघ को देखने के लिए ललायित दिखायी दिए। पर्यटक इस नये जोन में डे विजिट में ही वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे नये गर्जिया पर्यटन जोन में सुबह शाम की पाली में 30-30 जिप्सियाँ जंगल भ्रमण के लिए जायेंगी। तथा 30 किलोमीटर के दायरे में सैलानियों को जंगल सफारी करायी जायेगी।
इसके अलावा आज ढिकाला गेट का भी शुभारंभ किया गया जिसमें पहले दिन की पहली पाली सैलानियों से फुल है। इसके साथ ढिकाला ज़ोन भी डे विजिट और नाईट स्टे भी सैलानियों से फुल है। इस तरह से कॉर्बेट नेशनल पार्क के अब सभी जोन पर्यटन के लिए खुल गये है। जिस कारण गाइडों ,जिप्सी चालको और होटल व्यवसायियों के अलावा पर्यटन से जुड़े हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें