उत्तराखंड: चकराता में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, चार घायल- भारी तबाही
एक दर्जन से अधिक मवेशी भी हुए आपदा के शिकार

देहरादून। राजधानी देहरादून के चकराता तहसील के बिजनू के पास बिजनाड छानी में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं इसके अलावा घटना में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गई, कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये।
प्राप्त समाचार के मुताबिक चकराता तहसील अंतर्गत बिजनू ग्राम सभा में बिजनाड खड स्थित खोड्कोटा छानी के पास आज गुरुवार सुबह लगभग 8:00 बजे भारी बारिश के साथ बादल फट गया जिसमें 4 लोग लापता हो गए थे , सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का कार्य किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मलबे में दबे सभी लोगों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है फिलहाल 32 वर्षीय मुन्ना दास पुत्र घंनतादास और 13 वर्षीय बच्ची काजल पुत्री शीशपाल , 10 वर्षीय साक्षी पुत्री मुन्ना दास के शव बरामद कर लिए गए हैं। जबकि इस घटना में बालों पत्नी मुन्ना दास उषा पत्नी विक्रम मुकुल पुत्र मुन्ना घायल हो गए हैं । सभी मृतक और घायल कोला गांव के रहने वाले हैं। घटना में 1 दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत की खबर भी है, तथा कई आवासीय मकानों को भी भारी नुकसान का समाचार है।
जहां एक तरफ उत्तराखंड वासी कोरोना से लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदाओं का दंश झेल रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। पहाड़ के ऊंचे इलाकों में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश की खबरें आ रही है जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
बता दें कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र से लेकर मैदानी इलाकों में आज सुबह से बारिश हो रही है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने 19 और 20 मई को राज्य में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया था और साथ ही राज्य सरकार को एक्शन मोड में रहने की सलाह दी गई है। पिछले कुछ समय से राज्य के अलग अलग हिस्सों में बादल फटने की खबरें भी सामने आई है। जिनमें काफी जनमाल का भी नुकसान हुआ था।

अगले 24 घंटे बारिश का अनुमान
मौसम विभाग मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले 18-24 घंटे उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें