उत्तरकाशी: जन सामान्य के लिए वरदान साबित हो रहा है कोरोना वॉर रूम
कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक कराया प्रसव ।
तीन दिन के भीतर 13 गम्भीर मरीजों को एम्बुलेंस से लाया गया अस्पताल सभी खतरे से बाहर।
उत्तरकाशी। जिला प्रशासन द्वारा जनपद में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण व रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं गए हैं। कोविड-19 वैश्विक महामारी में जनसामान्य को त्वरित चिकित्सीय उपचार प्रदान किया जा सकें इस हेतु जिला कार्यालय में स्थापित कोविड-19 वाररूम में अलग अलग डेस्क कार्मिकों की तैनाती की गई।
इसी के फलस्वरूप वाररूम में कांटेक्ट पर्सन डेस्क में किसी का भी फोन आते ही त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी का नतीजा है कि कोरोना पॉजिटिव एक गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया है दोनों जच्चा -बच्चा खतरे से बाहर है। तीन दिन के भीतर करीब 262 लोगों द्वारा फोन कॉल किये गए जिसमें 13 लोगों द्वारा एम्बुलेंस भेजने की मांग की गई। तत्काल एम्बुलेंस भेजी गई और गम्भीर मरीजों को जिला अस्पताल लाया गया चिकित्सीय उपचार किया गया जो वर्तमान में खतरे से बाहर हैं।
कांटेक्ट ट्रेसिंग डेस्क द्वारा कोरोना पॉजिटिव केस के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की नियमित कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। होम आइसोलेशन में रहने को कहा जा रहा है। होम आइसोलेशन डेस्क द्वारा दैनिक रूप से उनसे संपर्क कर स्वास्थ्य सम्बन्धी अपडेट ली जा रही है।
इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को घर पर ही मेडिसिन किट दी जा रही है। तथा स्वास्थ्य खराब होने पर कोविड-19 कंट्रोल रूम सहित नजदीकी सीएचसी/पीएचसी एवं सम्बंधित उप जिलाधिकारियों के मोबाइल नम्बर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त वाररूम में वैक्सिननेशन/होम क्वारन्टीन डेस्क भी स्थापित किया गया है जो जनपद में दैनिक रूप से हो रही वैक्सिननेशन की जानकारी जनसामान्य को मुहैया करवायी रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें