इंटीरियर-फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागी सम्मानित-पढे़ पूरी खबर
फैशन एवं इंटीरियर डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन
हल्दूचौड़ (नैनीताल)। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ के सभागार में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य की अध्यक्षता में ड्रीम जोन हल्द्वानी इंस्टीटयूट के तत्वावधान में एकदिवसीय इंटीरियर एवं फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रीति भंडारी, आशीष गुप्ता एवं डॉ.मनीषा कड़ाकोटी के दिशानिर्देशन में किया गया।

फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिता में सोना कांडपाल, प्रियंका जोशी एवं इंटीरियर डिजाइनिंग में ज्योति धारियाल व विशाल कांडपाल ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रोजेक्ट के तहत दीपाली कोरंगा को पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय के बी.एड विभाग में इतिहास विभाग द्वारा आयोजित कविता पाठ संगोष्ठी के अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.मनोहर सिंह मुनौला ने छात्र-छात्राओं को काव्य के प्राचीन भारतीय स्वरूप व वर्तमान स्वरूप से अवगत कराते हुए वेद, पुराण, संस्कृति एवं सभ्यता की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. ललित मोहन पाण्डे ने सुमित्रानंदन पंत के काव्य रचनाओं को प्रस्तुत किया गया। काव्य गोष्ठी एवं इंटीरियर व फैशन डिजाइनिंग प्रतियोगिताओं में छात्रों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

काव्य संगोष्ठी का संचालन डॉ. सुनील पंत और डॉ. भारत डोबाल के अतिरिक्त रोजगार परामर्श प्रतियोगिता का संचालन डॉ. हेमलता गोस्वामी और डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.जयचंद्र कुमार गौतम, चीफ प्रॉक्टर डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ.अजित कुमार सैनी, डॉ. पी.सागर, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. भगवती देवी, डॉ. पुष्पा बिष्ट, डॉ. सरोज पंत, डॉ. गीता तिवारी, डॉ.नमिता सामंत, डॉ. वसुन्धरा लसपाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला के अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें