अल्मोड़ा-DM ने की विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा , अधिकारियों को दिए यह निर्देश
अल्मोड़ा 18 नवम्बर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज विकास भवन सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर व केन्द्र सहायतित योजनाओं की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो धनराशि अभी तक विभागों को मिल चुकी है उसका सद्पयोग करते हुए शत-प्रतिशत धनराशि को व्यय कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 को देखते हुए मुख्यरूप से चालू योजनाओं हेतु या वचनबद्व योजनाओं में धनराशि दी गयी है। इस बात का ध्यान रखते हुए सभी अधिकारी योजनाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों ने अभी तक तृतीय किश्त के लिए प्रस्ताव नहीं प्रेषित किये है वे तत्काल अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेज दें जिसके सापेक्ष सम्बन्धित विभागों की माॅग के अनुरूप धनराशि अवमुक्त की जा सके। जिलाधिकारी ने विशेषकर निर्माणदायी संस्थाओं लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, लघु सिंचाई के अलावा अन्य संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि विभागों को अवमुक्त की गयी धनराशि को तय समय से व्यय करना सुनिश्चित करें।

बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं के सम्बन्ध में भी विभागों द्वारा की गयी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागों द्वारा शासन में प्रेषित कई लम्बित प्रस्ताव है इसके लिए विभागों को अनुस्मारक व प्रस्तावों की लगातार प्रगति पूछी जाय जिससे शासन में प्रस्तावों में आवश्यक कार्यवाही हो सके। इसके अलावा उन्होंने जिला योजना, केन्द्र एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा व विभिन्न सैक्टरों के अन्तर्गत अवशेष धनराशि एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दये।
इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर गौरव पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अर्थ एवं संख्याधिकारी जी0एस0 कालाकोटी, अपर संख्याधिकारी कुन्दन लाल के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें