अल्मोड़ा-रिवर्स माइग्रेशन कर रहे लोगों को ,स्वरोजगार से जोड़ने की रणनीति
अल्मोड़ा 11 मई, 2020। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से अनेक लोगों द्वारा अपने परिवार के भरणपोषण व रोजगार की तलाश में महानगरों में पलायन किया गया था। उन्होने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारी संख्या में महानगरों से रोजगार हेतु पलायन कर चुके प्रवासियों के रोजगार के अवसर खत्म होने से उनके सामने अत्यधिक बड़ी चुनौती खड़ी हो चुकी है। इस चुनौती से निपटने हेतु बेरोजगार हो चुके प्रवासी अपने मूल निवास को वापस लौट रहे हैं।

उन्होने बताया कि हजारों की संख्या में ग्रामों में लोगों के लौटने के कारण उनके रोजगार एवं अन्य आजिविका के साधनों पर समय रहते कुछ रणनीति तैयार की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल के दिशा-निर्देशन में एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना, अल्मोड़ा की जिला इकाई के परियोजना प्रबन्धक कैलाश चन्द्र भट्ट द्वारा सहकारिताओं के प्रगतिशील सदस्यों के साथ रणनीति तैयार की जा रही है। जिसमें परियोजनान्तर्गत 7 इनोवेशन लिंकेज परियोजना एवं विभिन्न स्थानीय संसाधनों पर आधारित उद्यमों जैसे एग्रो प्रोसेसिंग एवं बेकरी इकाई, तेल पिराई, मसाला प्रसंस्करण इकाई, दुग्ध उत्पादन एवं संग्रहण, धान कुटाई एवं गेहूँ पिसाई, सब्जी उत्पादन, साप्ताहिक हाट, मोबाईल वैन, ग्रामीण उद्यम की स्थापना की गयी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आजिविका परियोजनान्तर्गत संचालित इन गतिविधियों में रिर्वस माईग्रेशन के कारण आने वाले व्यक्तियों को इनके माध्यम से स्वरोजगार दिलवाने हेतु आजीविका संघों के साथ मिलकर रणनीति तैयार की जा रही है।

प्रत्येक विकास खण्ड के आजीविका संघों के अन्तर्गत रिर्वस माईग्रेशन के कारण ग्राम में लौटे लोगों की सूची तैयार कर उनके कौशल क्षेत्र का पता लगाया जा रहा है जिससे कि उनके कौशल का उपयोग आजीविका संघों के व्यवसायिक एवं अन्य गतिविधियों में करते हुए उन्हें लाभाविन्त किया जा सके। इस कार्य से जहां एक ओर अचानक ग्राम में आये एवं बेरोजगार हो चुके लोगो को कुछ रोजगार प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर बेरोजगार से होने वाले सामाजिक कुप्रभावों से भी बचा जा सकेगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें