अल्मोड़ा:-राज्य मंत्री रेखा आर्य ने किया पोषण रथ का उद्घाटन
अल्मोड़ा 18 जुलाई, 2020। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने विकास भवन परिसर से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलायी गयी महत्वाकांक्षी योजना ‘‘पोषण रथ‘‘ का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत जन-मानस में पोषण सम्बन्धी व्यवहार, स्वच्छता एवं कोरोना महामारी से बचाव तथा रोकथाम जागरूकता विकसित करने के उददेश्य से इस रथ का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से जनपद के समस्त विकासखण्डों, न्याय पंचायतों एवं ग्राम सभाओं में बच्चों, महिलाआं एवं किशोरियों के सर्वागीण विकास हेतु पोषण अभियान की जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही रथ में आॅडियो के माध्यम से पोषण से सम्बन्धित संदेश प्रसारित किये जायेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि पोषण अभियान बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा किशारियों में पोषण के परिणामों में सुधार के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलायी जा गयी एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने बताया कि पोषण रथ द्वारा जनपद के अन्तर्गत आंगनीबाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम0 एवं स्वयं सहायता समूहों से विभागीय सामंजस्य स्थापित कर विभागीय योजनओं यथा मातृएवं शिक्षु स्वास्थ्य के सम्बन्ध में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी, कुपोषण एवं स्वच्छता के विषय में, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना, वन स्टाप सेन्टर आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनुज गोयल, प्रभागीय वनाधिकारी महातिम यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, धन सिंह रावत, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य शिक्षाधिकारी एच0बी0 चन्द, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश चौहान, स्वस्थ भारत प्रेरक विशाल सिंह, जिला समन्वयक नवल सिंह समस्त विभागीय कार्मिक बाल विकास के अलावा कई जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें