अल्मोड़ा:-डीएम ने प्रवासियों के पंजीकरण-डाटा फिडिंग को लेकर दिए दिशा निर्देश
अल्मोड़ा 18 अप्रैल, 2020। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जनपद में लौट रहे प्रवासियों के पंजीकरण ओर उनकी डाटा फीडिंग के संबंध में नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलैक्ट्रेट में आयोजित एक बैैठक में उन्होने कहा कि जनपद में वापस लौटे प्रवासियों की मॉनिटरिंग व उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जानी है जिस हेतु एनआईसी देहरादून द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है जिस पर सभी विवरण अपलोड किया जाना है।

उन्होंने कहा कि इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रवासियों की डाटा फीडिंग के अलावा उनके स्वास्थ्य परीक्षण दैनिक आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें स्वरोजगार हेतु संबंधित प्रवासी द्वारा उनके योग्यता के आधार पर पंजीकरण किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी प्रवासी आ रहे हैं उनका विवरण अनिवार्य रूप से विकाखण्डों में नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाय ताकि उनका विवरण पोर्टल में चढाया जा सके। उन्होने कहा कि डाटा अपलोड करने के उपरान्त उनका वैरिफिकेशन भी किया जाय ताकि डाटा में गढबढी न होने पाये। जिलाधिकारी न इस कार्य मेें अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिये।
इस बैठक में नोडल अधिकारी बीआरटी/सीआरटी डॉ एसके उपाध्याय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लांबा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी,नोडल अधिकारी संजय कुमार, आशुतोष शरण सिन्हा, विनोद शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें