अल्मोड़ा-जिलाधिकारी ने कोविड-19 को लेकर किए जा रहे ,कार्यो-व्यवस्थाओं की समीक्षा
अल्मोड़ा 27 मई, 2020 – जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कोरोना वायरस कोविड-19 के तहत किये जा रहे कार्यों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग व अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लगातार प्रवासियों व अन्य लोगो का आना जारी है जिससे संक्रमण की आंशका बढ़ गयी है जिस कारण अधिक सजगता व तत्परता से कार्य करना होगा। इसके साथ ही जनपद में पाॅजेटिव केसो में निरन्तर वृद्वि हो रही है।

संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है जिसका विभाग द्वारा बड़ी तत्परता से किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगो को होम/संस्थागत कोरन्टाईन किये जाने के साथ ही उनके स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण व जानकारी प्राप्त की जानी है। उन्होंने कहा कि लक्षण आधारित व्यक्तियों को तत्काल आइसोलेट करते हुए उनका सैम्पल जाॅच के लिए भेजे जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाईन के अनुसार लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण व सैंपलिंग की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रों में क्षमता विकास के लिए जो भी जरूरी उपकरण आवश्यक हो उसके लिए अवगत कराया जाय। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कोरोना की इस लड़ाई में आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि किसी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के बीच किसी भी प्रकार का कम्युनिकेशन गैप न रहे इसके लिए संवाद लगातार बनाया जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई विषयों पर आ रही समस्योओं की जानकारी ली। बैठक में उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 योगेश पुरोहित, पीएमएस बेस एच0सी0 गड़कोटी, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढे़—-
जिला प्रशासन ने 350 प्रवासी नेपाली मजदूरों को गंतव्य को किया रवाना
अल्मोड़ा 27 मई, 2020 । लॉकडाउन के कारण विगत 2 माह से फंसे नेपाल मूल के 350 प्रवासी मजदूरों को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अल्मोड़ा, रानीखेत व सल्ट से उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। रवाना करने से पूर्व सभी मजदूरों का विधिवत रूप में स्वास्थ परीक्षण कराने के उपरान्त उन्हें उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया गया। इन मजदूरों को रवाना करने से पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिल आदि के बारे में जानकारी देते हुए निर्धारित एस0ओ0पी0 के अनुरूप बस के माध्यम से भेजा गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी हरीश रौतेला, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के सी पलड़िया, सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें